पिथौरागढ़। शनिवार को रेडक्रोस सोसाइटी द्वारा अस्कोट के अग्निकांड पीड़ित परिवार के लिए टैंट लगाया गया। इस टैंट में 3 कमरे हैं। परिवार टैंट में रहने लगा है। रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन एमसी पंत ने बताया कि सोसाइटी द्वारा सभी सदस्यों के लिए एक एक कंबल सहित कुल 6 कंबल दिए गए हैं। साथ में अन्य जरूरी सामान भी दिया गया है। बता दें कि तीन दिन पूर्व अस्कोट के गर्जिया गांव के हरिपुर तोक में तुलसी देवी का मकान जलकर राख हो गया था।