बेरीनाग। नगर निकाय चुनाव चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो इसको लेकर प्रशासन ने भी पूरी तरह कमर कस ली है बेरीनाग नगर पालिका एवं गंगोलीहाट नगरपालिका के प्रेक्षक आर डी पालीवाल बेरीनाग पहुंचे जहां पर इन्होंने अधिकारियों के साथ जीआईसी बेरीनाग में निकाय चुनाव को लेकर बनाए गए स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण करने के साथ ही व्यवस्थाओं का जायजा लिया प्रशासन द्वारा बनाए गए स्ट्रांग रूम को पूरी तरह सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखा गया है तो वहीं प्रेक्षक द्वारा निरीक्षण के दौरान पुलिस को अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। रिटर्निंग ऑफिसर आर पी नैथानी को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निकाय चुनाव को लेकर जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन करना एवं चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग करने के निर्देश दिए।इस मौके पर रिटर्निंग आफिसर राकेश प्रसाद नैथानी, सहायक निर्वाचन अधिकारी धीरज जोशी, थानाध्यक्ष महेश जोशी, कांता प्रसाद गंगवार सहित आदि मौजूद रहे।