पिथौरागढ़। सीमांत में निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारियों जोरों से चल रही हैं। मंगलवार को नगर के टकाना स्थित एनआईसी कक्ष में चुनाव ड्यूटी में तैनाम कर्मचारियों का द्वितीय रेंडमाइजेशन हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम विनोद गोस्वामी की मौजूदगी में आयोजित रेंडमाइजेशन के दौरान 109 पोलिंग पार्टियों को बूथ आवंटित किए गए। इनमें नगर निगम पिथौरागढ़ में 64 पोलिंग पार्टियों में 53 को बूथ व अन्य 11 को रिजर्व में रखा गया है। इसी तरह अन्य निकायों में नौ पोलिंग पार्टियों में सात को बूथ, दो को रिजर्व रखा गया है। यहां उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम योगेंद्र सिंह, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक तरुण पन्त, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी गौरव कुमार मौजूद रहे।