पिथौरागढ़। निकाय चुनाव के लिए 23 जनवरी को होने जा रहे मतदान शुरू होने से 24 घंटे पहले ही शराब की ब्रिकी पर रोक रहेगी। मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम विनोद गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम और नगर पालिका निर्वाचन क्षेत्रों की सीमा के आठ किमी तक की परिधि और नगर पंचायत के चार किमी दायरे के तहत आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों में भी यह रोक लागू रहेगी।