पिथौरागढ़। के एस आर अटल उत्कृष्ट रा इ का थरकोट बालाकोट में राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रतियोगिता आयोजित की गई।
शीतकालीन अवकाश के कारण विधालय स्तरीय प्रतियोगिता ऑनलाइन हुई।
विधालय के प्रवक्ता राजेंद्र पांडेय के संचालन में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में कक्षा 12 की छात्रा ईशा रावल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पल्लवी रावल, द्वितीय स्थान, जिया कार्की, हिमांशु राम तृतीय स्थान पर रहे।
निबंध प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग जिया धोनी, श्वेता कोहली, निखिल अधिकारी ने स्थान प्राप्त किया।
स्लोगन लेखन में ईशा, हिमानी, अंशिका, ने स्थान प्राप्त किया।
जूनियर वर्ग की चित्रकला प्रतियोगिता में हेमलता, उमेश, योगेश ने स्थान प्राप्त किया।
अन्य प्रतिभागी आयुष, नीरज, दीपिका, योगिता, साक्षी, ने प्रतिभाग किया।
ऑनलाइन प्रतियोगिता में बच्चों में उत्साह था।
बच्चों का मार्गदर्शन राजेंद्र पांडेय और राजेंद्र जोशी ने किया।
विधालय के प्रधानाचार्य बी सी पाठक ने बच्चों को शुभकामनाएं दी और शीतकालीन अवकाश में किए कार्य की सराहना की है।