पिथौरागढ़। पुलिस द्वारा नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। पिथौरागढ़ कोतवाली पुलिस ने घाट बैरियर के पास चैकिंग के दौरान एक कार को रोका । पुलिस को देखकर चालक भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 03.66 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछ-ताछ के दौरान उक्त पकडे गये व्यक्ति द्वारा अपना नाम राजेन्द्र कुमार उर्फ राजेश कुमार निवासी ग्राम चामी पो. लुमती थाना कोतवाली जौलजीबी बताया गया । उसके विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 8/21/60 एन.डी.पी.एस. एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। बरामद स्मैक की कीमत लगभग 1,10000/- रु आंकी गई है । अभियुक्त की कार को भी सीज किया गया। पुलिस द्वारा मामले की आगे जांच जारी है, ताकि इस तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।पुलिस टीम में ललित ड़ंगवाल, हेड कांस्टेबल संजू राम, कांस्टेबल सुरेश सिंह शामिल थे।