पिथौरागढ़। राष्ट्रीय कैडेट कोर की ए सर्टिफिकेट परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई जिसमें कुल पंजीकृत 1042 कैडेट्स में से 950 ने परीक्षा दी जबकि 92 कैडेट गैरहाजिर रहे। 80 वीं उत्तराखंड एन सी सी वाहिनी के एन सी सी अधिकारी बी आर कोहली ने जानकारी दी कि ग्रुप मुख्यालय नैनीताल के ग्रुप कमांडर के आदेश तथा बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल बी एस तड़ागी की देखरेख में सम्पन्न हुई राष्ट्रीय छात्र सेना दल की ए प्रमाण पत्र की परीक्षा के लिए जनपद पिथौरागढ़ और चंपावत में बारह परीक्षा केंद्रों बनाये गए थे।जिसमें 565 छात्र कैडेट तथा 385 छात्रा कैडेट्स कुल 950 कैडेट्स ने परीक्षा दी। 61 छात्र कैडेट तथा 31 छात्रा कैडेट्स कुल 92 कैडेट् गैर हाजिर रहे।इन परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा के सफल संचालन के लिए बोर्ड ऑफ आफिसर्स का पैनल तैयार किया गया यह परीक्षा दो दिनों तक चली जिसमें प्रथम दिवस ड्रिल स्किल टेस्ट,साक्षात्कार आदि गतिविधियों को कराया जबकि दूसरे दिन लिखित परीक्षा सम्पन्न की गई।इस परीक्षा को सम्पन्न करने में 24 एन सी सी अधिकारियों, बटालियन के सूबेदार मेजर ऑनरी लेफ्टिनेंट प्रताप सिंह बुंगला,सूबेदार विक्रम सिंह,बलबीर सिंह, हरेंद्र सिंह,बी एच एम विक्रम सिंह, सी एच एम प्रमोद पडियार, लोकेंद्र, जितेंद्र शाही,धीरेंद्र,हवलदार ब्रह्मानन्द,त्रिलोक सिंह ललित खर्कवाल सिविल स्टॉफ में अमन कुमार,अमित चंद,दीपेश, आदि ने सहयोग किया।