पिथौरागढ 03 फरवरी 2025। आज चौथे दिन सोमवार को 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत पिथौरागढ़ के हरि सिंह थापा स्पोट्र्स कालेज में चल रही बॉक्सिंग प्रतियोगिता के तहत महिला व पुरूष के विभिन्न भार वर्गो के 26 मुकाबले खेले गए। मंगलवार से क्वार्टर फाइनल मुकाबले शुरू होंगे। बबीता और निवेदिता सहित उत्तराखंड के नौ मुक्केबाज क्वार्टर फाइनल में स्थान बना चुके हैं। 9 मुक्केबाजों में तीन महिला और छह पुरुष मुक्केबाज शामिल हैं।