पिथौरागढ़। जिले के तीस हजार से अधिक पेंशनरों, कर्मचारी और शिक्षकों को जनवरी माह का वेतन नहीं मिल सका है। जिस कारण उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आज उत्तरांचल पार्वती कर्मचारी शिक्षा संगठन के जिला अध्यक्ष सौरभ चंद, मिनिस्ट्रियल फेडरेशन के जिला अध्यक्ष विजेंद्र लुंठी, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यय प्रदीप भट्ट के नेतृत्व में कर्मचारियों ने मुख्य कोषाधिकारी से मुलाकात कर तत्काल सभी का वेतन निर्गत करने की मांग की है।

प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि अमूमन सभी का वेतन महीने के आखिरी दिन या महीने के पहले दिन उनके बैंक खाते में आ जाता है। लेकिन कि फरवरी माह की तीन तारीख बीतने के बाद भी कोषागार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को समय से वेतन न मिलने के कारण आर्थिक हानि का सामना करना पड़ रहा है। बताया कि वित्तीय वर्ष समापन की तरफ है, सभी कर्मचारी और शिक्षकों इनकम टैक्स एवं वार्षिक बचत योजनाओं का लक्ष्य इन्हीं दो माहों में पूरा करते है। समय से वेतन में मिलने के कारण कई कर्मचारियों अपने बच्चों की समय से फीस भी जमा नहीं कर पाए हैं। कई कर्मचारियों और शिक्षकों ने अपने बैंक खातों से प्रतिमाह लाइफ इंश्योरेंस, आरडी, एस आई पी, सुकन्या समृद्धि योजना जैसी बचत योजनाओं की किस्त कटती है, लेकिन समय से वेतन ना आने से उनको पेनल्टी पड़ सकती है। बचत योजनाओं के अतिरिक्त गृह ऋण, वाहन ऋण की किस्त भी उनके बैंक खातों से ही हर माह की पहली तारीख की कटती है, लेकिन इस बार समय से वेतन नहीं आने के कारण ऋण पर भी पेनल्टी पड़नी लाजमी है। कहा कि समय से वेतन नहीं मिलने के कारण कई कार्मिक अपने बच्चों को स्कूलों में प्रवेश तक नहीं करवा पा रहे है। उन्होंने समय से वेतन नहीं दिए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। प्रतिनिधि मंडल में फेडरेशन के जिला महामंत्री देवराज कन्याल, विक्रम नेगी, राजू राणा आदि मौजूद थे। मुख्य कोषाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया, कि कोषागार के सॉफ्टवेयर में तकनीकी खामी आने के कारण ऐसी दिक्कत हो रही है। जैसे भी तकनीकी समस्या दूर होती है, वेतन आधारित कर दिया जाएगा।