पिथौरागढ़ । बेरीनाग पुलिस ने युवती की आपत्तिजनक फोटो वायरल करने वाले आरोपी को पकड़ा। रविवार को पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बेरीनाग की एक युवती ने तहरीर देते हुए मध्य प्रदेश निवासी भावेश चौहान पर आरोप लगाया कि वह उसकी आपत्तिजनक फोटो परिजनों और रिश्तेदारों को भेज रहा है। इससे वह मानसिक तनाव से जूझ रही है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने संबंधित के खिलाफ बीएनएस की धारा 79 व 67 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। थानाध्यक्ष महेश चंद्र जोशी के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी महू इंदौर से गिरफ्तार किया। टीम में एसआई भुवन गहतोड़ी, हेड कांस्टेबल विजेन्द्र बिष्ट, हेम चंद्र सिंह शामिल रहे।

