पिथौरागढ़। पर्यटन विभाग के तत्वाधान में आयोजित 10 दिवसीय शिलारोहण प्रशिक्षण का शुभारंभ पर्यटन विकास अधिकारी कीर्ति चंद्र आर्य द्वारा किया गया। इसमें कुल 30 प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रशिक्षण में प्रशिक्षार्थियों को बोल्डरिंग जुमारिंग रैपलिंग रिवर क्रॉसिंग आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण तड़ीगांव घूँसेरा गांव की पहाड़ियों में दिया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य प्रशिक्षण अशोक भंडारी, सहायक प्रशिक्षक किशोर बोहरा, देवेंद्र सिंह, अनीता फर्स्वाण, महिमन सिंह और जिला पंचायत राज अधिकारी हरीश आर्या मौजूद थे।