पिथौरागढ़। नगर के बजेटी क्षेत्र से एक युवक के लापता होने से परिजन परेशान हैं। गुरुवार को स्थानीय राजेंद्र कुमार ने बताया कि उनके छोटे भाई सूरज कुमार (29) पांच दिन पूर्व घर से निकला था, जो अब तक वापस नहीं लौटा है। बताया कि काफी खोजबीन के बाद भी उसका कहीं कोई सुराग नहीं लग रहा। उन्होंने इस संबंध में पुलिस में भी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। राजेंद्र ने आमजन से सूरज के दिखाई देने पर मोबाइल नंबर 8273980156 पर सूचना देने की अपील की है।

