पिथौरागढ़। सीमांत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में रिक्त चिकित्सकों के पदों को दवा प्रतिनिधि संगठन ने नियुक्ति की मांग की है। गुरुवार को संगठन के अध्यक्ष भुवन पांडे ने कहा कि जिले के सभी सीएचसी में चिकित्सकों के कई पद रिक्त हैं। इससे आजमन को खासी दिक्कत उठानी पड़ रही है। कहा कि चिकित्सकों के न होने से रोगियों को स्थानीय स्तर पर सुविधा नहीं मिलती और मजबूरन उन्हें जिला मुख्यालय की दौड़ लगानी पड़ रही है। इसके अलावा जिला अस्पताल से बेस अस्पताल में चिकित्सकों की ड्यूटी लगाए जाने भी पांडे ने नाराजगी जताई है। उन्होंने सरकार ने बेस अस्पताल के लिए अलग से स्टाफ तैनात करने की मांग की है।