पिथौरागढ़। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्वीज में अटल उत्कृष्ट रा इ का थरकोट बालाकोट की टीम प्रथम रही।बी आर सी बिन में आयोजित ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्वीज में के एस आर अटल उत्कृष्ट रा इ का थरकोट बालाकोट की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विधालय का नाम रोशन किया है। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत आयोजित खंड स्तरीय क्वीज में जूनियर कक्षाओं के बच्चों ने हिस्सा लिया।विधालय के कक्षा 8 के बाल वैज्ञानिक उमेश नेगी, दीपेंद्र नेगी और कक्षा 7 से रवींद्र नेगी की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।टीम का मार्गदर्शन रसायन विज्ञान प्रवक्ता राजेंद्र पांडेय ने किया।इसके लिए बच्चों की तैयारी कराई गई।खंड शिक्षा अधिकारी गणेश सिंह ज्याला ने विजेता बच्चों को पुरुस्कृत किया।विधालय के प्रधानाचार्य बी सी पाठक, अनिल कुमार, राजेंद्र जोशी, संजय जोशी, लक्ष्मी दत्त भट्ट सहित समस्त अध्यापकों एवं अभिभावकों ने विजेता बच्चों और मार्गदर्शक अध्यापक को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।