पिथौरागढ़। सड़क निर्माण की मांग को लेकर तिकतड़ के ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि तिकतड़ तक स्वीकृति के बावजूद सड़क निर्माण शुरू नहीं हुआ है।मंगलवार को गांव के लोग भूपेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में कलक्ट्रेट पहुंचे। ग्रामीणों का कहना था कि चंडाक छेड़ा दिगतोली के 12 किमी से झुनखोली- तिकतड़ तक मोटर मार्ग निर्माण को स्वीकृति मिल चुकी है। वन भूमि हस्तांतरण नहीं होने के कारण सड़क निर्माण नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में जो बेनाप जमीन है उस पर जंगल उग आए हैं। उन्होंने कहा कि सड़क नहीं होने के कारण गांव पहले से ही पलायन की मार झेल रहा है। जो परिवार गांव में रह रहे हैं उन्हें मीलाें की दूरी पैदल ही तय करनी पड़ती है। इससे तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने प्रशासन से इस मामले में उचित कार्यवाही करते हुए जनहित में भूमि क्लीयरेंस करने की मांग उठाई। इस अवसर पर बहादुर सिंह, हरेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, त्रिलोक सिंह आदि ग्रामीण मौजूद थे।

