भाजपा जिला उपाध्यक्ष महेंद्र बुदियाल ने बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से देहरादून में मुलाकात की। पिछले दिनों धारचूला में बर्फबारी से भेड़ पालकों को हुए भारी नुकसान और धारचूला नगर में विशेष समुदाय के लोगों द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध कब्ज़ा करने के प्रयासों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा भेड़ पालकों को हर संभव मदद करने हेतु अधिकारीयों को निर्देश दिए तथा सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होने देने के साथ ही सरकारी भूमि की घेरा बं करने को अधिकारियों को निर्देश जारी किए।

