पिथौरागढ़।सीमांत के साहित्यकार प्रकाश चन्द्र पुनेठा की पुस्तक सोर का लोक और सैन्य आलोक का विमोचन राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक खजान दास व पूर्व पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी व भाषा संस्थान की निदेशक स्वाती भदोरिया ने संयुक्त रूप से किया। उत्तराखंड भाषा संस्थान में हुए एक कार्यक्रम के दौरान पुस्तक का विमोचन करते वक्ताओं ने पुनेठा की सराहना की। यहां लेखक सुभाष पंत सहित लोग मौजूद रहे।