पिथौरागढ़।नगर के खड़कोट स्थित राजकीय निराश्रित महिला कार्यशाला में भी रहने वाली महिलाओं ने होली पर्व उत्साह से मनाया। डॉ. तारा सिंह ने बताया कि निराश्रित महिलाएं भी समाज के अन्य लोगों की तरह त्यौहारों को मना सकें, इसके लिए वह और अन्य लोग पर्व के दौरान केंद्र पहुंचते हैं। होली पर्व को देखते हुए वह केंद्र पहुंचे और महिलाओं को गुलाल लगाकर होली पर्व की खुशी मनाई। केंद्र अधीक्षक रवीन्द्र कुमार ने डॉ. सिंह की सराहना करते हुए कहा इस तरह की पहल से महिलाओं में सकारात्मकता आती है। यहां अंजू लुंठी, मंजू देवी, पवन कार्की आदि मौजूद रहे।