पिथौरागढ़। राजकीय इण्टर कॉलेज कुम्डार के सभी विद्यार्थियों को नये शिक्षा सत्र से पहले स्कूल यूनिफॉर्म और स्टेशनरी का वितरण किया गया।विद्यालय में कार्यरत भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता दिनेश चन्द्र भट्ट ने बताया कि उनके निवेदन पर दिल्ली की गैर सरकारी संस्था साई संस्कार फाउन्डेशन के माध्यम से एसएलसीएम ग्रुप के सीईओ संदीप सबरवाल ने राइका कुम्डार के सभी बच्चों को यूनिफॉर्म और स्टेशनरी उपलब्ध करायी है।दिल्ली से आये संस्था के तुषार मदान विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।प्रधानाचार्य डॉ भुवन चन्द्र धारियाल ने यूनिफॉर्म के प्रायोजक संदीप सबरवाल और साई संस्कार फाउन्डेशन का आभार व्यक्त करते हुए तुषार मदान को सम्मान पत्र प्रदान किया।कार्यक्रम का संचालन संस्था के समन्वयक अध्यापक दिनेश चन्द्र भट्ट ने किया। इस अवसर पर प्रकाश सिंह रावल, आनन्द कुमार, मोहन चन्द ठाकुर, दान सिंह बोरा, ललित सिंह भण्डारी, मनोज पाण्डेय , सन्तोष चन्द, कमल कुमार, शान्ति जोशी, पुष्पा थापा, विमला लोहिया, राधा पांगती, प्रमिला टम्टा आदि उपस्थित रहे।