पिथौरागढ़। जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान ने गुरुवार देर सायं को जिला अस्पताल में कोविड वार्डो का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पीपीई किट पहनकर कोविड वार्डों में पहुंचे जिलाधिकारी ने एक-एक मरीज से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और वहां मिल रही सुविधाओं और डॉक्टर-कर्मचारियों के व्यवहार के बारे में पूछा। मरीजों को दी जाने वाली दवा, खाना आदि की जानकारी ली। हर बेड पर जाकर मरीजों के ऑक्सीजन सैचुरेशन आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने मरीजों का हौसला भी बढाया। उन्होंने मरीजों को आश्वस्त किया कि उन्हें किसी भी प्रकार समस्या नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने चिकित्सकों को भी सेवा भाव से मरीजों का इलाज करने को कहा। जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में अभी 19 मरीज भर्ती है। निरीक्षण के दौरान सीएमओ, एसीएमओ सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी भी मौजूद थे।