पि‌थौरागढ़। जिले में कोविड संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बृहस्पतिवार को जांच में 42 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिसके बाद जिले में सक्रिय मामले 237 हो गए हैं। बृहस्पतिवार को आरटीपीसीआर में 37, पांच एंटीजन जांच में कोरोना संक्रमित ‌मिले। चार लोगों को स्वस्थ्य होने पर घर भेज दिया गया। संक्रमितों में एंचोली, घंटाकरण, विण समेत अन्य नगरीय क्षेत्रों के संक्रमित शामिल हैं। इसके अलावा कुछ एसएसबी के जवान भी संक्रमित मिले हैं। सीएमओ डॉ. एचएस ह्यांकी ने लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की है।