पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिले में बुधवार को 36 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 199 पहुंच गई है। बुधवार को कोरोना जांच में 36 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसमें एसबीआई वड्डा के बैंक कर्मी, एसएसबी और आईटीबीपी के जवान शामिल हैं। कोविड जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने बैंक कर्मियों के सोमवार को सैंपल लिए थे। कर्मियों के संक्रमित मिलने पर बैंक को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है। बैंक को तीन दिन बाद सैनिटाइज कर खोला जाएगा। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को मिले संक्रमितों में 30 आरटीपीसीआर, पांच एंटीजन और एक ट्रूनेट जांच में संक्रमित मिला है। संक्रमितों में से 13 अस्पताल जबकि 186 होम आइसोलशन में हैं। लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए सीएमओ डॉ.ह्यांकी ने लोगों से कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की अपील की है।