पिथौरागढ़। विधानसभा सामान्य निर्वाचन के लिए आम जनता को जागरूक करने के लिए पुलिस और एसएसबी जवानों ने पिथौरागढ़ नगर में फ्लैग मार्च निकाला। उन्होंने लोगों को भयमुक्त होकर चुनाव में प्रतिभाग करने की अपील की।

बुधवार को एसपी लोकेश्वर सिंह के नेतृत्व में पुलिस और एसएसबी ने नगर में फ्लैग मार्च निकाला। एसएसबी फोर्स की देव सिंह मैदान में ब्रीफिंग की। इसके बाद फ्लैग मार्च करते हुए देव सिंह मैदान से रोडवेज तिराहा, केएमओयू स्टेशन, गुप्ता तिराहा, अपटेक तिराहा, घंटाकरण, सिल्थाम, देव सिंह मैदान तक फ्लैग मार्च निकाला। पिथौरागढ़ पुलिस ने आम जनता से आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन में बिना किसी के दबाव में आकर भयमुक्त होकर मतदान करने और कोविड-19 के दृष्टिगत प्रशासन की ओर से जारी दिशा निर्देशों का पालन करने, मास्क पहनने, सामाजिक दूरी के नियम का पालन करने, सैनेटाइजर का प्रयोग करने की अपील की। फ्लैग मार्च में संयुक्त मजिस्ट्रेट नंदन कुमार, सीओ महेश चंद्र जोशी, सीओ सुमित पांडे, सहायक सेनानायक एसएसबी बाबू लाल, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ मोहन चंद्र पांडेय, निरीक्षक नरेंद्र कुमार आर्या, चुनाव प्रभारी एसआई रेनू सहित पुलिस और एसएसबी के जवान मौजूद रहे।