रुद्रपुर। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उधम सिंह नगर जनपद की पुलभट्टा थाना पुलिस ने यूपी-उत्तराखंड के बार्डर से अवैध तमंचा की खेप के साथ पति पत्नी और एक कार चालक को गिरफ्तार किया है। तीनों ही आरोपी उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद के रहने वाले हैं। आरोपी अवैध तमंचा की खेप ऊधमसिंह नगर जनपद में सप्लाई करने के लिए आ रहे थे।
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आज पुलभट्टा पुलिस दोपहर को यूपी बार्डर पर चैकिंग अभियान चलाये हुई थी। तभी एक इको कार आती हुई दिखाई दी। जैसे ही टीम ने कार को रोकने का इशारा किया वैसे ही कार चालक कार को मोड़ कर भागने का प्रयास करने लगा। तभी शक होने पर टीम ने कार का पीछा कर कुछ दूरी पर रोक लिया। शक होने पर कार की तलाशी ली गयी। कार में से 10 अवैध तंमचे व 22 जिंदा कारतूस बरामद हुए। जिसके बाद कार चालक व पति पत्नी को हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में पति पत्नी द्वारा बताया गया की वह असलहों की ख़ेप को उधम सिंह नगर जनपद में ठिकाने लगाने के लिए ला रहे थे। 10 तमंचों में 3 तंमचे 12 बोर व 7 तंमचे 315 बोर के है। तीनो आरोपी कार चालक मतलूब, राकेश कुमार व राकेश की पत्नी गीता तींनो ही बरेली शेरगढ़ के रहने वाले है। तीनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत करते हुए अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।