पिथौरागढ़।शिक्षक राजेंद्र के नवाचार से विधालय के बच्चों ने शैक्षिक सत्र 2024/25 में अनेकों गतिविधियों में प्रतिभाग कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।के एस आर अटल उत्कृष्ट रा इ का थरकोट बालाकोट के रसायन विज्ञान प्रवक्ता राजेंद्र पांडेय के ऑनलाइन शिक्षा नवाचार, नियमित बच्चों को सामान्य ज्ञान की तैयारी, सदन की गतिविधि, प्रतिभा दिवस की गतिविध, आई सी टी यू ट्यूब का उपयोग, सहित शिक्षण अधिगम सामग्री का उपयोग, सहित अनेकों गतिविधियों नवाचार से विधालय विधालय के 8 छात्र छात्राएं मुख्यमंत्री प्रोत्साहन परीक्षा, 2 छात्र छात्राएं इंस्पायर्ड अवार्ड योजना,2 छात्र श्रीदेव सुमन छात्रवृति परीक्षा,विधालय की मेधावी छात्रा ईशा रावल विज्ञान महोत्सव में राज्य स्तर पर प्रतिभाग कर चुकी है।एक छात्र दिव्यांशु राज्य स्तरीय हैका थान प्रतियोगिता में सातवां स्थान, सहित जनपद स्तरीय विज्ञान, गणित क्विज में प्रथम स्थान, जूनियर स्तर विज्ञान क्विज में प्रथम, विज्ञान की गतिविधियों में जनपद स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन, ऊर्जा संरक्षण प्रतियोगिता में जनपद पर उत्कृष्ट प्रदर्शन सहित अनेकों कला और विज्ञान की गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विधालय का नाम रोशन किया है।इन गतिविधियों से बच्चों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का अवसर भी मिल रहा है।विधालय में बच्चों की नियमित कैरियर काउंसलिंग, सहित नशामुक्ति , साइबर क्राइम, के लिए भी गतिविधियां आयोजित की जाती हैं।इस वर्ष भी इनके द्वारा मुख्यमंत्री प्रोत्साहन परीक्षा की तैयारी शुरू करा दी गई है।बच्चों में इस परीक्षा के लिए उत्साह है।