पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिले में शुक्रवार को जांच में 48 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिसके बाद जिले में सक्रिय मामले 278 हो गए हैं। शुक्रवार को आरटीपीसीआर में 36, एंटीजन में सात और ट्रूनेट जांच में पांच कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि सात लोगों को स्वस्थ्य होने पर घर भेज दिया गया। संक्रमितों में पिथौरागढ़ नगर, एमएच, पंडा, लिंठ्यूड़ा, बेरीनाग, मुनस्यारी से हैं। सीएमओ डॉ. एचएस ह्यांकी ने कोरोना से बचाव के लिए लोगों से कोविड गाइड लाइन का पालन करने की अपील की है।