पिथौरागढ़। इस वर्ष आदि कैलाश यात्रियों को मेडिकल की बेहतर सुविधा मिलेगी। इसके लिए सिक्स सिग्मा हाईएल्टीट्यूड मेडिकल सर्विसेज की चार सदस्यीय टीम आदि कैलाश के लिए रवाना हाे गई है। सीईओ प्रदीप भारद्वाज ने बताया कि माउंटेन सिकनेस, हाई एल्टीट्यूड में होने वाली समस्याओं से निपटने के लिए यात्रियों को फर्स्ट एड किट दिया जाएगा। इसमें 31 दवाइयां शामिल हैं। उन्होंने बताया कि दो एंबुलेंस ज्योलिंगकांग में तैनात रहेंगी। मेडिकल सर्विसेज की डायरेक्टर नीता भारद्वाज ने बताया कि केदारनाथ, बद्रीनाथ, तुंगनाथ सहित अन्य हाई एल्टीट्यूड क्षेत्रों में वह मेडिकल सेवाएं देते रहे हैं। पहली बार आदि कैलाश क्षेत्र में यात्रियों को मेडिकल की सुविधा देने का अवसर उन्हें मिला है। बुधवार को टीम पिथौरागढ़ से गुंजी के लिए रवाना हुई। टीम के सदस्य अगले दो माह तक उच्च हिमालयी क्षेत्र में रहेंगे।

