पिथौरागढ़। शहर के टनकपुर रोड में किराए के मकान में रहने वाले एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक गंगोलीहाट निवासी था।
चंडाक चौकी प्रभारी पवन जोशी के अनुसार गंगोलीहाट निवासी मोहित उप्रेती(30) पुत्र देवी दत्त उप्रेती ने अज्ञात कारणों से जहरीला पदार्थ खा लिया था। उसे उल्टी करते देख किराएदार ने युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया। उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार मृतक युवक अपनी मां के साथ किराए के मकान में रहता था। उसकी मां कुछ दिन पूर्व गंगोलीहाट गई थी और वह कमरे में अकेला था।उन्होंने बताया कि पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जहर खाने के कारणों की जांच की जा रही है।