पिथौरागढ़। सातशिलिंग- थल मोटरमार्ग में खड़कटिया (मेलापानी) के पास सड़क में किया गया आरसीसी उखड़ गया है। इसके चलते सड़क पर तालाब बन गया है। वाहन संचालन में दुर्घटना का खतरा बना हुआ है।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगदीश कुमार का कहना है कि एडीबी विभाग द्वारा एक वर्ष पहले ही यहां पर आरसीसी का कार्य किया गया था।आज सड़क का आरसीसी उखड़ गया है। गड्ढे में कीचड़युक्त पानी भरा हुआ है जबकि सड़क के नाम पर केवल पगडंडी बची है, जिस पर दो पहिया वाहन जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं। पूर्व जिपं सदस्य ने कहा कि यह मुख्य सड़क है जो पर्यटन नगरी मुनस्यारी और चौकड़ी सहित गढ़वाल के ग्वालदम के लिए वाहनों की आवाजाही होती है। उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर इस सड़क का सुधार कराने के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित करने की मांग की। उन्होंने मामले का संज्ञान नहीं लेने पर कोविड नियमों का पालन करते हुए आंदोलन करने की चेतावनी दी है।