देहरादून: वन, भाषा एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने यमुना कॉलोनी स्थित कैम्प कार्यालय में चर्चित युवा बाल साहित्यकार इंजी. ललित शौर्य की पुस्तक जंगल हम बचाएंगे का विमोचन किया। पुस्तक वन संरक्षण एवं वनाग्नि से बचाव पर आधारित है। पुस्तक का उद्देश्य आमजनमानस में वनों एवं वन संपदा के प्रति लगाव पैदा करना है। पुस्तक का विमोचन करते हुए वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि यह पुस्तक निश्चित ही आम जनमानस में वनों के प्रति लगाव पैदा करेगी। नई पीढ़ी को जागरूक करने के लिए ऐसे ही प्रेरणादायी साहित्य की आवश्यकता है। जिससे पढ़कर बच्चे वनों के महत्व को समझें, साथ ही उनके भीतर दायित्वबोध विकसित हो। इंजी.शौर्य की पहल अत्यंत सराहनीय है। इंजी. ललित शौर्य ने कहा कि वर्तमान समय में वैश्विक उष्णता जैसी समस्या से पूरा विश्व जूझ रहा है। ऐसे में वन एवं वन संरक्षण का महत्व बहुत अधिक बढ़ जाता है। यह पुस्तक नई पीढ़ी को वनों के महत्व को बतलाने का एक प्रयास है। कहानियों के माध्यम से पाठक महत्वपूर्ण सन्देश को प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि उन्होंने इस पुस्तक को प्रभागीय वनाधिकारी आशुतोष सिंह की प्रेरणा से लिखा है। हिमालयन हेरिटेज सोसायटी के सचिव रजनीश कौंसवाल ने कहा कि मोबाइल नहीं, पुस्तक दो अभियान के तहत इंजी. शौर्य के द्वारा बाल साहित्य लेखन कि शानदार पहल की गई है। उन्होंने अब तक 19 किताबें लिख दी हैं। जो प्रेरित करने वाला है। यह पुस्तक भी वन संरक्षण जागरूकता के लिए मील का पत्थर साबित होगी। इससे पूर्व भी वन मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा इंजी.ललित शौर्य की गुलदार दगड़िया तथा फॉरेस्ट वॉरियर्स पुस्तकों का विमोचन किया जा चुका है। इस अवसर पर बद्री-केदार मंदिर समिति के सदस्य राजपाल जड़धारी समेत अनेक लोग उपस्थित थे।