पिथौरागढ़- धारचूला एनएच में सल्मोड़ा पेट्रोल पंप के पास पिछले एक माह से पेयजल योजना का पाइप टूटने से सड़क में पानी बह रहा है। इसके चलते दो पहिया वाहन चालकों सहित राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पाइप से पानी का फब्बारा छूटने से दो-पहिया वाहन चालक भीग रहे हैं। लगातार पानी के सड़क में बहने के कारण कीचड़ की समस्या भी बनी हुई है। जिससे दोपहिया वाहनों के रपटकर दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। प्रतिदिन हजारों लीटर पानी बरबाद होने के बावजूद पाइप लाइन के लिकेज को ठीक करने के प्रयास नहीं किए जा रहे हैं।