पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिले में बुधवार को 114 लोग कोरोना संक्रमित मिले। पांच संक्रमितों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। जिले में कोरोना के सक्रिय मामले 403 हो गए हैं।
जिले में मंगलवार को 13 लोग संक्रमित मिले थे। बुधवार को जांच रिपोर्ट में 114 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसमें 104 आरटीपीसीआर में जबकि 10 एंटीजन में संक्रमित पाए गए। इतनी बढ़ी संख्या में लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग भी चिंतित है।