काशीपुर। पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह के नेतृत्व में एसओजी काशीपुर व पुलिस की एक टीम ने 50 पेटी अंग्रेजी शराब कुल 600 बोतलें बरामद करते हुए 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। दो आरोपी मौके से फरार हो गए।पुलिस को चेकिंग में बोलेरो वाहन संख्या यूके 06 एएक्स 7200 से 20 पेटी तथा एक इसूजू वाहन संख्या पीबी 07 बीजी 0989 से 30 पेटी शराब बरामद हुई। तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया जबकि दो लोग मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे।सीओ वीर सिंह ने बताया कि जब फरार हुए मुख्य अभियुक्त गुरविन्दर सिंह की गिरफ्तारी हेतु उसके घर ग्राम पहाड़पुर में बाजपुर पुलिस द्वारा दबिश दी गयी तो अभियुक्त गुरविन्दर अपने घर से 22 पेटी अरुणाचल प्रदेश मार्का शराब को हटाने की तैयार करते पाया गया। परन्तु पुलिस वाहनों के आने का आभास होते ही मौके से भाग निकला। बाजपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त गुरविन्दर के घर से 22 पेटी शराब बरामद की गई है। गिरफ्तार अभियुक्तों में प्रीतम सिंह गिल, संदीप सिंह निवासी जगतपुरा, नरेन्द्र तोमर निवासी दुर्गा कालोनी, नीझड़ा फार्म, थाना आईटीआई से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वे उक्त शराब को बाजपुर से काशीपुर चुनाव के दौरान बेचे जाने के लिए लाये थे। बरामद शराब की कीमत 3 लाख रुपये बताई जा रही है। अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली काशीपुर में एफआईआर सं. 38/2021 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्तों से उक्त अरुणाचल प्रदेश मार्का व चण्डीगढ़ मार्का शराब लाये जाने के संबंध में पूछताछ की जा रही है।