पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिले में शनिवार को जांच में 173 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि तीन लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। वहीं संक्रमण से मरने वालों की संख्या 163 हो गई है। सीमांत जिले में कोरोना के सक्रिय मामले 697 हो गए हैं।
शनिवार को कोरोना जांच रिपोर्ट में संक्रमित पाए गए 173 लोगों में 154 आरटीपीसीआर, 15 लोग एंटीजन में जबकि चार ट्रूनेट जांच में संक्रमित मिले हैं। सीएमओ डॉ. एचएस ह्यांकी ने बताया कि 456 संक्रमित होम आइसोलशन, 21 जिला अस्पताल और 74 अन्य स्थानों में आइसोलेशन में हैं।