पिथौरागढ़। कोरोना संक्रमण बढ़ने की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को पुलिस लाइन क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बना दिया है। सीएमओ डॉ. एचएस ह्यांकी ने बताया कि पुलिस लाइन में लगातार कोरोना संक्रमित मिल रहे थे,  एहतियात के तौर पर क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। शुक्रवार को आई आरटीपीसीआर जांच में खतीगांव में भी 26 लोग कोरोना संक्रमित मिले थे। जिसके बाद क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को सभी संक्रमितों को कोरोना किट दी गई। संक्रमित लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की गई। इस दौरान डॉ. ललित भट्ट, फार्मासिस्ट विनोद मखौलिया, प्रतिरक्षण सहायक मोहित पंत, आशा, एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहीं।