पिथौरागढ़। एफएसटी और एसएसटी टीम ने घाट में चेकिंग के दौरान एक वाहन से 1,11,500 रुपये बरामद किए। पुलिस ने पकड़ी गई धनराशि को सीज कर दिया है।
शनिवार को एफएसटी प्रभारी बृजेश विश्वकर्मा और चौकी प्रभारी घाट एसआई अनिल कुमार के नेतृत्व में घाट बैरियर में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने पनार की ओर से आ रहे वाहन संख्या एमपी-09डब्लूसी 4591 ईको स्पोर्ट्स को रोककर चेकिंग की। धारचूला निवासी वाहन चालक उदय सिंह के पास से 1,11,500 मिले। टीम ने रकम सीज कर दी। टीम में कांस्टेबल संजू राम, हरेंद्र सिंह शामिल रहे।