पिथौरागढ़। आगामी 9 नवंबर राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष पर पूर्व सैनिक संगठन विभिन्न कार्यक्रमों के साथ राज्य स्थापना दिवस को एक समारोह के तौर पर आयोजित करेगा जिसके लिए पूर्व सैनिक संगठन द्वारा अधिक से अधिक लोगों द्वारा आयोजन का लाभ लेने की बात कही गई है। पूर्व सैनिक संगठन द्वारा आगामी रविवार को एक बहुआयामी समारोह को आयोजित कर राज्य स्थापना दिवस को मनाया जाएगा, जिस पर पूर्व सैनिकों की बेहतर राज्य के निर्माण हेतु तथा अपने समाज को बेहतर बनाने के लिए किस प्रकार से सहयोग प्रदान किया जा सकता है इस पर गहन चर्चा की जाएगी ।साथ ही पूर्व सैनिकों के माध्यम से भविष्य में समाज हित पर होने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा और भविष्य के रोड में भी तय किए जाएंगे ।पूर्व सैनिक संगठन द्वारा इसके लिए बड़े तौर पर तैयारी की जा रही है जिस पर बुद्धिजीवी, सामाजिक सरोकारों से जुड़े व्यक्तित्व तथा पूर्व सैनिको तथा अधिकारियों को विशेष तौर से आमंत्रित किया जा रहा है। इसके साथ ही नवंबर माह जहां उत्तराखंड राज्य का जन्मोत्सव मनाता है वही अधिकांश पेंशन रत लोगों द्वारा यह माह लाइफ सर्टिफिकेट को भी सबमिट करने हेतु नियमित किया जाता है, इसी को देखते हुए इस समारोह में निशुल्क लाइफ सर्टिफिकेट भी सबमिट किए जाएंगे जिसके लिए पूर्व सैनिकों से संबंधित डॉक्यूमेंट को भी लाने की बात को कहा गया है,। इसके साथ ही व्योवृद्ध पूर्व सैनिक जो किसी प्रकार से लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने हेतु आ जा सकते के लिए सक्षम नहीं है ऐसे लोगों की जानकारी भी संगठन को उपलब्ध कराने की बात को कहा गया है ताकि उन तक पहुंच लाइफ सर्टिफिकेट को सबमिट किया जा सके। संगठन के उपाध्यक्ष रमेश सिंह महर साहब द्वारा कहा गया कि हमारे बुजुर्ग हमारे मार्गदर्शक है उनकी सहूलियत के लिए पूर्व सैनिक संगठन हमेशा तत्पर रहेगा । इसके साथ ही साथ पूर्व सैनिकों को किसी प्रकार के कोई परेशानी या डॉक्यूमेंट में किसी भी प्रकार के मार्गदर्शन हेतु भी इस समारोह पर समाधान तथा मार्गदर्शन प्राप्त किया जा सकता है । पूर्व सैनिक संगठन के वरिष्ठ सलाहकार प्रहलाद सिंह साहब तथा गिरधर सिंह साहब द्वारा इस विशेष आयोजन पर अधिक से अधिक पूर्व सैनिकों आश्रितों तथा वीरांगनाओं से प्रतिभाग कर लाभ प्राप्त करने का आग्रह किया गया है।जय हिंद