पिथौरागढ़। आज दिनांक 05.12.2025 को कोतवाली डीडीहाट में नियुक्त हे0 का0 मुकेश कुमार, जो चीता मोबाइल ड्यूटी में तैनात थे, ड्यूटी के दौरान असनौला, डीडीहाट क्षेत्र से गुजर रहे थे। इसी दौरान उन्हें सड़क किनारे लगभग डेढ़ तोले का सोने का मंगलसूत्र गिरा हुआ मिला।
मानवीय भावना एवं ईमानदारी का परिचय देते हुए हे0का0 मुकेश ने तत्काल इसकी सूचना प्रभारी निरीक्षक श्री संजय जोशी को दी। निर्देशानुसार पुलिस टीम द्वारा मंगलसूत्र के वास्तविक स्वामी की तलाश आरम्भ की गई।
खोजबीन के दौरान पता चला कि श्रीमती रेखा उप्रेती, निवासी डीडीहाट, अपना मंगलसूत्र खो जाने के कारण बेहद परेशान होकर उसे खोज रही थीं। पुलिस टीम ने तस्दीक प्रक्रिया पूरी की और तत्पश्चात हे0का0 मुकेश कुमार द्वारा मंगलसूत्र सही सलामत श्रीमती रेखा उप्रेती को सुपुर्द किया गया।
अपनी कीमती धरोहर वापस पाकर श्रीमती रेखा के चेहरे पर फिर से मुस्कान लौट आई। उन्होंने पिथौरागढ़ पुलिस, विशेष रूप से हे0का0 मुकेश कुमार की ईमानदारी, संवेदनशीलता और तत्परता की खुले दिल से सराहना की तथा आभार व्यक्त किया।
जनपद पिथौरागढ़ पुलिस अपने कर्मियों की ऐसी ईमानदारी व सेवा भावना पर गर्व व्यक्त करती है।