पिथौरागढ़। धारचूला के ग्राम पंचायत जिप्ती के तोक गालागाड़ स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में भारतीय सेना द्वारा दो शौचालय का निर्माण किया गया। यह दोनों शौचालय औपचारिक रूप से ग्राम प्रधान ललित सिंह साही तथा विद्यालय की प्रधानाध्यापिका जमुना साही को विधिवत् सुपुर्द किए गए।
इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों एवं विद्यालय परिवार ने भारतीय सेना के प्रति आभार व्यक्त किया। भारतीय सेना ने सीमाओं की सुरक्षा के साथ‑साथ समाज और भविष्य की पीढ़ियों के निर्माण में योगदान देते हुए यह सराहनीय पहल की है। ग्रामीण एवं दुर्गम क्षेत्रों में स्वच्छता, स्वास्थ्य और शिक्षा के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने में सेना की ऐसी पहल अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करती हैं। यह प्रयास न केवल बच्चों के लिए स्वच्छ व सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराएगा, बल्कि गांव में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। ग्राम पंचायत जिप्ती और तोक गालागाड़ के लोगों ने सेना का आभार जताया है।
