पिथौरागढ़। जनपद पिथौरागढ़ में लगातार बढ़ रही शीतलहर एवं गिरते तापमान को देखते हुए जिलाधिकारी श्री आशीष भटगांई द्वारा जनहित में आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि शीतलहर से आमजन, विशेषकर गरीब, निराश्रित एवं जरूरतमंद वर्ग को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से जनपद के समस्त उपजिलाधिकारियों को अपने-अपने तहसील क्षेत्रों में अलाव जलाने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने जानकारी दी कि वर्तमान में जनपद के विभिन्न शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 35 स्थलों पर नियमित रूप से अलाव जलाए जा रहे हैं। इसके साथ ही ठंड से बचाव हेतु जरूरतमंद व्यक्तियों को कंबलों का वितरण भी किया जा रहा है, ताकि कोई भी व्यक्ति शीतलहर के कारण प्रभावित न हो।जिलाधिकारी ने जनपद के सभी रैन बसेरों में व्यवस्थाओं को सुदृढ़ रखने के निर्देश देते हुए कहा कि वहां ठहरने वाले लोगों के लिए पर्याप्त बिस्तर, स्वच्छ पेयजल, साफ-सुथरी व्यवस्था एवं शौचालयों की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को नियमित निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए हैं।इसके अतिरिक्त, शीतकाल के दौरान पाले के कारण फिसलन की समस्या को ध्यान में रखते हुए जनपद अंतर्गत पाला प्रभावित एवं संवेदनशील सड़कों पर नमक एवं चूने का छिड़काव करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग तथा सड़क मार्गों से जुड़े अन्य संबंधित विभागों को दिए गए हैं।
साथ ही ऐसे स्थलों पर चेतावनी साइनेज बोर्ड लगाए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं, जिससे वाहन चालकों को समय रहते सतर्क किया जा सके और दुर्घटनाओं की संभावनाओं को कम किया जा सके।जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने तथा शीतलहर के दौरान आमजन की सुरक्षा एवं सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं।
