पिथौरागढ़। अग्निशमन सेवा में उत्कृष्ट कार्य, अनुकरणीय अनुशासन एवं लंबे सेवाकाल के आधार पर लीडिंग फायरमैन नरेंद्र प्रसाद अग्निशमन द्वितीय अधिकारी(FSSO) पद पर पदोन्नत किया गया। इस अवसर पर आज पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव ने उनके कंधे पर दूसरा स्टार लगाकर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

नरेंद्र प्रसाद वर्ष 1986 में फायरमैन के पद पर भर्ती हुए थे। अपनी कर्तव्यनिष्ठा, साहस और सेवा भावना के बल पर उन्होंने वर्ष 2017में लीडिंग फायरमैन के पद पर पदोन्नति प्राप्त की। अब अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के रूप में उन्हें विभागीय जिम्मेदारियों के निर्वहन का अवसर प्राप्त हुआ है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नरेंद्र प्रसाद का यह पदोन्नति सफर निष्ठा, अनुशासन और मेहनत का प्रतिफल है, जो अग्निशमन विभाग के अन्य कार्मिकों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि नई जिम्मेदारी के साथ वे भविष्य में भी जनसुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देंगे।