अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड में अल्मोड़ा के भिकियासैण में सवारियों को ले जा रही एक बस गहरी खाई में गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई है जबकि 12 लोग घायल हुए हैं।
अल्मोड़ा जिले के भिकियासैण गांव के पास kmou की सवारियों से भरी एक बस गहरी खाई में गिर गई। बस के खाई में गिरने कि सूचना के बाद पुलिस और जिला प्रशासन मौक़े पर पहुंचा। इसके बाद घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि बस रामनगर जा रही थी।
