पिथौरागढ़। रामगंगा घाटी मुवानी में पूर्व सैनिकों का सम्मान कार्यक्रम कांग्रेस प्रदेश महामंत्री आनन्द सिंह रावत द्वारा किया गया, आनन्द रावत ने रामगंगा घाटी के सत्तर से अधिक गौरव सेनानियों तथा वीरांगनाओं को अंगवस्त्र तथा स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया!कार्यक्रम में आनन्द सिंह रावत ने अपने पिता पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के सत्ता में रहने के दौरान के विकास कार्यों को गिनवाया, अग्निवीर योजना से हुए नुकसान के बारे में विस्तृत चर्चा की, साथ ही वीर सैनिकों की शहादत को याद किया और भविष्य में भी गौरव सेनानियों को मदद करने का आश्वासन दिया!कार्यक्रम में डीडीहाट विधानसभा प्रभारी प्रेमा कुटियाल ने शहीदों के बलिदान की याद दिलाई और कांग्रेस के कार्यकाल में हुए कार्यों को गिनाया!कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कमल दीप सिंह ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी गौरव सेनानियों को धन्यवाद प्रेषित किया और भूतपूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष कैप्टन श्याम सिंह कार्की ने सैनिकों की समस्याओं से रूबरू कराया!इस दौरान मुवानी के पूर्व ग्राम प्रधान डम्बर बहादुर पाल, कांग्रेस नेता शोभन कार्की, सुजाता देवी, दीपा रावत, गौरव सेनानी कैप्टन जगदीश भट्ट, मेहर सिंह कठायत, डीएन उप्रेती, सूबेदार मेजर आन सिंह खोलिया, जनक बहादुर चंद, सूबेदार प्रेम सिंह, संजय भट्ट, धर्मेंद्र बिष्ट, दीवान गैड़ा, जितेश खनका, सूबेदार जनक सिंह मारकून, सूबेदार त्रिलोक सिंह कन्याल, त्रिलोक सिंह बोरा, बृजेश सत्याल, अमित रावत, पूरन सिंह राठौर, विधु बहादुर गोरखा, वीरांगनाएं रेवती पानू, पद्मावती खनका, हेमन्ती मेहरा, हरुली पुजारा, शांति खनका, धर्मा देवी सहित अनेक गौरव सेनानी उपस्थित रहे!