पिथौरागढ़।संस्कृत भारती द्वारा आयोजित आवासीय प्रबोधन वर्ग का आयोजन जनपद पिथौरागढ़ में सफलतापूर्वक एवं निरंतर रूप से संचालित हो रहा है। इसी क्रम में आज वर्ग में संगठन के विभिन्न दायित्ववान कार्यकर्ताओं तथा संस्कृत सेवियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर प्रांत प्रचारक डॉ. शैलेन्द्र जी का प्रेरणादायी उद्बोधन प्राप्त हुआ, जिसमें उन्होंने संस्कृत को भारतीय संस्कृति की आत्मा बताते हुए उसके संरक्षण एवं प्रचार-प्रसार पर बल दिया।आज के कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक डॉ. शैलेन्द्र जी, विभाग प्रचारक वतन कुमार जी, जिला प्रचारक ऋषभ जी, नगर कार्यवाह जगदीश जी, नगर सह-कार्यवाह नवीन जी, नगर व्यवस्था प्रमुख प्रकाश जी तथा शाखा कार्यवाह दौला पवन जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त संस्कृत भारती के प्रांत संगठन मंत्री गौरव शास्त्री जी, प्रांत मंत्री श्री गिरीश चन्द्र जी, जनपद मंत्री डॉ. रघुनाथ भट्ट, जनपद प्रचार प्रमुख डॉ. गोपाश पाण्डेय एवं जनपद शिक्षण प्रमुख श्री मनोज पाण्डेय ज्योति प्रकाश देवेन्द्र सिंह ‘राहुल’ उपस्थित रहे।कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने संस्कृत भाषा के प्रचार–प्रसार, संस्कार निर्माण तथा सांस्कृतिक चेतना के विकास में इस आवासीय प्रबोधन वर्ग की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।इस अवसर पर जाग उठा पहाड़ के संस्थापक एवं समाजसेवी गोपू महर, डीडीहाट विधायक विशन सिंह चुफाल, ब्लॉक प्रमुख महिमन कन्याल, जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी, भगत वाच्मी, रघुवीर जी, छात्र संघ अध्यक्ष इंदर बथ्याल, नितिन मारकाना, महासंघ अध्यक्ष तिलक राज पाठक, जिला विद्यार्थी प्रमुख संदीप जोशी, भाजपा नेता, छात्र नेता एवं मीडिया कर्मी भी उपस्थित रहे।