पिथौरागढ़। बेरीनाग के बडेत बाफिला मोटर मार्ग के सुधारीकरण और आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त हुई दीवारें सहित अन्य कार्य के लिए बजट आवंटित करने की मांग को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत क्षेत्र पंचायत सदस्य नीरज शाह ने बुधवार को धरना स्थल रामलीला मैदान बेरीनाग में अपने समर्थकों के साथ धरना प्रदर्शन के साथ क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। क्षेत्र पंचायत सदस्य नीरज शाह ने बताया कि लम्बे समय से बडेत बाफिला मोटर मार्ग के सुधारीकरण और आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त हुई दीवारें सहित अन्य कार्य के लिए धनराशि जारी करने की मांग को लेकर कार्यदायी संस्था पीएमजीसवाई डीडीहाट के अधिकारियों और जिलाधिकारी सहित स्थानीय अधिक को पत्र दिया गया। लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। जिस कारण अनशन करने को मजबूर होना पड़ रहा है जब तक मार्ग में सुधारीकरण कार्य शुरू नही हो जाता है तब तक लगातार अनशन में बैठने की चेतावनी दी है। क्षेत्र पंचायत सदस्य नीरज के समर्थन में ग्रामीण दीपक आगरी लक्षमण शाह, दान सिंह बाफिला, चंचल कार्की, नन्दन बाफिला, आशीष बाफिला, हर्ष बाफिला, ठाकुर बाफिला सहित आदि मौजूद रहे। इधर तहसीलदार वतन गुप्ता राजस्व टीम के साथ धरना स्थल पहुंचे और क्षेत्र पंचायत सदस्य नीरज शाह से वार्ता कर उनकी मांगों पर कार्रवाई होने और शीघ्र धनराशि जारी करने का भरोसा दिलाया और अनशन समाप्त करने को कहा। नीरज शाह ने जब तक सडक सुधारीकरण कार्य और धनराशि नहीं आने तक आन्दोलन जारी रखने की बात कही।