सेना दिवस पर पूर्व सैनिक संगठन द्वारा शहीदों को नमन
सेना दिवस के पावन अवसर पर पूर्व सैनिक संगठन द्वारा सैन्य प्रशासन के सहयोग से महाराजा के शहीद स्थल पर एक गरिमामय श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्र की रक्षा हेतु अपने प्राणों का बलिदान देने वाले अमर शहीदों को नमन करते हुए सैन्य प्रशासन एवं पूर्व सैनिक संगठन की ओर से पुष्पचक्र अर्पित किए गए।इस अवसर पर 119 इन्फेंट्री ब्रिगेड के कमांडर महोदय के साथ पूर्व सैनिकों से जुड़े विभिन्न सैन्य विषयों, कल्याणकारी योजनाओं, सुविधाओं एवं समस्याओं पर सार्थक चर्चा की गई। कमांडर महोदय द्वारा पूर्व सैनिकों के हित में हर संभव सहयोग एवं सुधारात्मक प्रयासों हेतु प्रतिबद्धता व्यक्त की गई।इसी क्रम में, आज ही के दिन जम्मू-कश्मीर के तंधार क्षेत्र में मातृभूमि की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त शहीद भुवन चंद्र भट्ट की पुण्यतिथि के अवसर पर वडडा क्षेत्र में पूर्व सैनिकों के सहयोग से निर्मित शहीद भुवन चंद्र भट्ट द्वार पर एक भावुक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शहीद की गौरवशाली गाथा का स्मरण करते हुए पूर्व सैनिकों, शहीद की यूनिट 16 कुमाऊं रेजीमेंट के पूर्व सैनिकों, संगठन पदाधिकारियों एवं शहीद के परिजनों द्वारा पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।पूर्व सैनिक संगठन द्वारा शहीद की माता को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शहीद की माता ने अश्रुपूर्ण नेत्रों से संगठन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शहीद के नाम पर द्वार का निर्माण उनके जीवन का सबसे बड़ा सम्मान और उपहार है, जिससे उनके पुत्र को समाज में सदा सम्मान के साथ स्मरण किया जाता रहेगा। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिक संगठन के माध्यम से ही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि मिलती है।कार्यक्रम के दौरान “भारत माता की जय” के गगनभेदी नारों से संपूर्ण वातावरण देशभक्ति से ओत-प्रोत हो गया।इसके अतिरिक्त, क्षेत्र में समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने हेतु रामलीला कमेटी के अध्यक्ष श्री कुंडल गिरी जी एवं श्री पुष्कर सिंह जी को पूर्व सैनिक संगठन द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।इस गरिमामय कार्यक्रम में कै ओम प्रकाश,कै. दीवान सिंह (सेना मेडल), महेश पांडे, एल. आर. सोनी, जीत सिंह, महेश चंद,किशन सिंह, सहित कई पूर्व सैनिक, वरिष्ठ नागरिक संगठन के अध्यक्ष डी. एन. भट्ट, शहीद के परिजन एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।पूर्व सैनिक संगठन ने इस अवसर पर पुनः संकल्प लिया कि शहीदों की स्मृति, सम्मान एवं उनके परिवारों के प्रति कृतज्ञता को सदैव जीवित रखा जाएगा।

