पिथौरागढ़. विधानसभा सामान्य निर्वाचन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए नियुक्त प्रेक्षकों ने शुक्रवार को जनपद में पहुंच कर चुनाव व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान व्यय प्रेक्षक आईआरएस राजेश महाजन ने निर्वाचन कन्ट्रोल रूम, एमसीएमसी, डीसीसी, निर्वाचन आदि कार्यालयों में निर्वाचन व्यवस्थाओं को परखा और जरूरी दिशा निर्देश दिए। वही जनरल आब्जर्वर आईएएस आर.प्रसन्ना ने निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निर्वाचन आयोग ने जनपद में पिथौरागढ़ व गंगोलीहाट विधानसभा सभा के लिए आईएएस आर.प्रसन्ना तथा धारचूला व डीडीहाट विधानसभा के लिए आईएएस इंद्रजीत सिंह चन्द्रवाल को जनरल आब्जर्वर नियुक्त किया है। जबकि आईआरएस राजेश महाजन को व्यय आब्जर्वर तथा आईपीएस शंकर लाल बागल को पुलिस आब्जर्वर नियुक्त किया है।