पिथौरागढ़। नाचनी क्षेत्र में चार दिन पूर्व हुई युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। गांव के ही युवक ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था।
दिनांक 30 जनवरी को राजेन्द्र सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी ग्राम मोडम पोस्ट क्वीटी थाना नाचनी जिला पिथौरागढ़ द्वारा चौकी क्वीटी में सूचना दी गई कि जाकुला नदी के पुल के पास एक व्यक्ति मृत पड़ा हुआ है। सूचना पर चौकी क्वीटी व थाना नाचनी से पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल की ओर रवाना हुई तथा घटनास्थल पर जाकर देखा तो पुल के पास एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा था जिसके सिर और शरीर पर काफी गंभीर चोटों के निशान थे। पुलिस टीम द्वारा उक्त शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ भिजवाया गया। शव की शिनाख्त राजेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 कुमेर सिंह, निवासी ग्राम मोडम पोस्ट क्वीटी थाना नाचनी जिला पिथौरागढ़ के रूप में हुई थी।
उक्त सम्बन्ध में दिनांक 31 जनवरी को मृतक राजेन्द्र सिंह के भाई भूपेंद्र सिंह मेहता द्वारा थाना नाचनी में तहरीर दी गई कि गाँव के दो व्यक्तियों द्वारा उन्हें बताया गया कि दिनांक 29 जानवरी को शाम को घर आते समय राजेन्द्र सिंह पुत्र मंगल सिंह ने उसके भाई के साथ कक्कड़ सिंह बैण्ड तल्ला ढाबा में मारपीट की और उसे नीचे पुलिया तक फेंका, उसके भाई ने ना मारने की कई विनती की लेकिन फिर भी राजेंद्र सिंह पुत्र मंगल सिंह उसे मारता गया। शिकायतकर्ता ने राजेंद्र सिंह द्वारा ही उसके भाई को मारने के सम्बन्ध में अंदेशा व्यक्त किया। तहरीर के आधार पर थाना नाचनी में धारा- 302 भा.द.वि. के अनतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना थानाध्यक्ष नाचनी द्वारा की जा रही थी।
पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, उक्त मामले को गम्भीरता से लेते हुए अभियुक्त की त्वरित गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष नाचनी, हेम चन्द्र पंत के नेतृत्व में टीम गठित की गई, पुलिस टीम द्वारा पतारसी-सुरागरसी करते हुए विवेचना के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त राजेन्द्र सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी- ग्राम मोडम पोस्ट क्वीटी थाना नाचनी जिला पिथौरागढ़ को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्त द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया, जिसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।