टनकपुर। टनकपुर में बंदर ने तीन माह के मासूम को पानी से भरी बाल्टी में डुबाकर उसकी जान ले ली।मंगलवार सुबह टनकपुर के वार्ड-8 में बिस्तर से एक बच्चे जुबिन को बंदर उठा ले गया। इसके बाद बंदर बच्चे को पानी से भरी बाल्टी में डालकर भाग गया। बच्चे को बिस्तर में न देखकर परिजन घबरा गए। 15 मिनट तक खोजबीन के बाद बच्चा बाथरूम में पानी से भरी बाल्टी में मिला। आनन फानन में परिजन उसे उपजिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मासूम को मृत घोषित कर दिया। परिजन गहरे सदमे में हैं। बंदरों का टनकपुर क्षेत्र में लंबे समय से आतंक बना हुआ है। कटखने बंदर आए दिन लोगों को काटकर घायल कर रहे हैं। इसके अलावा खेती बागवानी को भी उजाड़ रहे हैं। बंदरों से निजात दिलाने के लिए कोई प्रयास नहीं करने से लोगों में शासन प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है।