पिथौरागढ़। पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया। प्रभारी निरीक्षक डीडीहाट हिमांशु पंत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पटवारी मोड़ के पास चेकिंग के दौरान चंद्रशेखर कन्याल के मैक्स वाहन से 14 पेटी अवैध बीयर बरामद की। पिथौरागढ़ में पुलिस टीम ने चौकी प्रभारी चंडाक एसआई पवन जोशी के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान अल्टो वाहन संख्या यूए-06-ई-0288 को रोकने का प्रयास किया तो वाहन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन छोड़कर भाग गया। वाहन की तलाशी के दौरान चार पेटी अवैध अंग्रेजी शराब और एक पेटी बीयर बरामद हुई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 60/72 आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर दिया है।